सेहत से खिलवाड़! नवापारा के मेडिकल में बिक रही थी नकली कफ सिरप, औषधि निरीक्षक की शिकायत FIR दर्ज, जांच में यह बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा के एक मेडिकल स्टोर में नकली दवा और फर्जी बिल के बड़े मामले का बड़ा खुलासा हुआ है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला गरियाबंद द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि नवकार मेडिकल स्टोर्स, सदर रोड नवापारा में नकली कफ सिरप की बिक्री की जा रही थी। मामले में औषधि निरीक्षक की शिकायत पर गोबरा नवापारा थाना मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला गरियाबंद में पदस्थ औषधि निरीक्षक धर्मवीर सिंह ध्रुव द्वारा थाने में दर्ज कराई गई जानकारी अनुसार 9 सितंबर 2025 को नवकार मेडिकल स्टोर्स में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिल क्रमांक 460 दिनांक 23.09.2024 प्रस्तुत किया गया, जिसमें Besto-Cof Syrup, बैच नंबर B 6019024, एक्सपायरी 12/25, एमआरपी 114.94 रुपये तथा कुल राशि 1200 रुपये दर्शाई गई थी।

बिल की सत्यता की जांच हेतु संबंधित निर्माणकर्ता फर्मों से जानकारी ली गई, जहां यह स्पष्ट हुआ कि न तो उक्त औषधि का निर्माण किया गया था और न ही उसकी बिक्री। जांच में यह औषधि जाली एवं नकली पाई गई। प्रथम दृष्टया प्रस्तुत बिल भी फर्जी प्रतीत हुआ। जांच में यह भी सामने आया कि पारसमल जैन, प्रोपराइटर मेसर्स नवकार मेडिकल स्टोर्स, द्वारा नकली औषधि बेचने के लिए अपराधिक षड्यंत्र, छल-कपट, धोखाधड़ी एवं अवैध व्यापार किया गया।

जांच में मेसर्स कुलेश्वर मेडिकल स्टोर एंड जनरल स्टोर्स, राजिम (जिला गरियाबंद) की संलिप्तता भी उजागर हुई है। आरोपी सीताराम साहू ने अपने बयान में स्वीकार किया कि नकली Besto-Cof Syrup उसे नवकार मेडिकल स्टोर्स से प्राप्त हुआ था। औषधि निरीक्षक द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग : नकली कफ सिरप मामले में मेडिकल स्टोर पर छापा, गरियाबंद और रायपुर की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button