राजिम कुंभ 2026ः तैयारियों को लेकर हाई-लेवल मीटिंग, मंत्री अग्रवाल ने दिए कड़े निर्देश, 1 फरवरी से पहले पूरी कर लें तैयारी
श्रद्धालुओं को न हो किसी भी प्रकार की समस्या

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल ने राजिम कुंभ (कल्प) मेला 2026 की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। नवा रायपुर महानदी भवन मंत्रालय में आयोजित बैठक में उन्होंने गरियाबंद जिले के त्रिवेणी संगम पर 1 से 15 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस विशाल धार्मिक आयोजन को पूर्ण गरिमा, दिव्यता और भव्यता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए।
मंत्री अग्रवाल ने स्पष्ट कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं 1 फरवरी से पहले हर हाल में पूर्ण कर ली जाएं। बैठक में मंत्री अग्रवाल ने अधिकारियों को समयबद्ध, समन्वित और पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
सुरक्षा से स्वच्छता तक हर व्यवस्था की समीक्षा
मंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था, संगम स्नान के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु व्यापक बल तैनाती, स्वच्छता, जल प्रबंधन, यातायात एवं आवागमन सुविधा, सड़क, पार्किंग और शटल सेवा की विस्तार से समीक्षा की। इसके साथ ही संत-महात्माओं के लिए विश्राम गृह, चिकित्सा एवं आपातकालीन चिकित्सा केंद्र, दाल-भात केंद्र, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं पर विशेष जोर दिया।
सांस्कृतिक आयोजनों पर रहेगा विशेष फोकस
मंत्री अग्रवाल ने मेले की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने के निर्देश देते हुए भक्ति संगीत, लोकनृत्य, अखाड़ा जुलूस, मीना बाजार एवं अन्य सांस्कृतिक आयोजनों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का जीवंत उत्सव है, जिसे भव्य रूप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए। मंत्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजिम कुंभ (कल्प) श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, सुव्यवस्थित और अविस्मरणीय अनुभव बने यह प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता हो।
कलेक्टर ने दिया पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन
बैठक में कलेक्टर गरियाबंद बी. एस. उइके द्वारा राजिम कुंभ मेला की तैयारियों पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों और प्रस्तावित कार्ययोजना की जानकारी दी गई।
जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायकगण रोहित साहू एवं इंद्र कुमार साहू, धर्मस्व विभाग के सचिव अविनाश चंपावत, रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कावरे सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम कुंभ कल्प 2026: मंत्री अग्रवाल ने ली अधिकारियों की बैठक, तैयारियों को लेकर कही ये बात…











