संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने हत्या या किसी आपराधिक वारदात की आशंका से इनकार किया है। हालांकि मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कुम्हारी स्थित जियो पेट्रोल पंप के पीछे एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिला। मृतक की शिनाख्त नहीं हो गई है। उसकी उम्र लगभग 27 से 30 वर्ष के बीच आंकी गई है। युवक की शर्ट खुली हुई थी और बेल्ट भी खुली मिली, हालांकि शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए। ऐसे में हादसे या मारपीट की संभावना नहीं जताई जा रही है। शव मिलने की स्थिति को देखते हुए पुलिस को प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत की आशंका है।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है ताकि युवक की शिनाख्त हो सके और यह पता लगाया जा सके कि वह यहां कैसे और कहां से पहुंचा था। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला हार्ट अटैक से मौत का प्रतीत होता है। संभव है कि युवक वॉशरूम के लिए गया हो, इसी दौरान उसे अटैक आया हो। पुलिस ने स्पष्ट किया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS










