रामरतन बंजारा बने ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव
गरियाबंद जिले के सामाजिक कार्यकर्ता को मिली बड़ी जिम्मेदारी, समाज में हर्ष का माहौल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग)किशन सिन्हा छुरा गरियाबंद
छुरा।ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ में संगठनात्मक विस्तार के तहत ग्राम पिपरहठ्ठा निवासी रामरतन बंजारा को प्रदेश सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। रामरतन बंजारा वर्तमान में गरियाबंद जिले में सोशल ऑडिटर के पद पर कार्यरत हैं और एक प्रखर वक्ता के रूप में समाज में अपनी अलग पहचान रखते हैं। संगठन द्वारा उन्हें यह दायित्व सौंपे जाने के बाद बंजारा समाज में हर्ष और उत्साह का वातावरण देखने को मिल रहा है।
रामरतन बंजारा को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय नायक, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिवरतन सिंह नायक, बंजारा समाज गरियाबंद छुरा परिक्षेत्र के अध्यक्ष हरिराम नायक, समाज सचिव कुशल सिंह नायक सहित संगठन और समाज के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर भगवान नायक, आनंद नायक, कमलू नायक, कार्यकारिणी अध्यक्ष तुलसी राठौर तथा युवा बंजारा समाज के सदस्य भोज नायक, जितेंद्र नायक, लिलेश नायक, पप्पू नायक और धरम नायक सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।
समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने कहा कि रामरतन बंजारा लंबे समय से सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रहे हैं और उन्होंने अपने कार्यों से समाज के हित में निरंतर आवाज उठाई है। उनकी कार्यशैली, स्पष्ट वक्तव्य और संगठनात्मक समझ को देखते हुए यह दायित्व उन्हें सौंपा गया है, जिससे बंजारा समाज को प्रदेश स्तर पर मजबूती मिलेगी। समाज के लोगों को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ अधिक सक्रिय और प्रभावी भूमिका निभाएगा।
प्रदेश सचिव बनने के बाद रामरतन बंजारा ने संगठन और समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि बंजारा समाज की शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा और अधिकारों से जुड़ी सभी समस्याओं को संगठन के माध्यम से शासन-प्रशासन तक मजबूती से पहुंचाया जाएगा। साथ ही समाज के अधिकारी और कर्मचारियों को एकजुट कर संगठन को और सशक्त बनाया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि समाज द्वारा दिए गए विश्वास पर वे पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे और बंजारा समाज के हर वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। इस नियुक्ति को समाज के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है, जिससे आने वाले समय में संगठनात्मक गतिविधियों को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।











