अभनपुर ब्रेकिंग : इनोवा से कुचलकर युवक की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर थाना क्षेत्र में एनएच-30 पर एक युवक को इनोवा कार से कुचलकर हत्या करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। बता दे कि अभनपुर के मोनफोर्ट स्कूल के पास मेन रोड के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। जांच के दौरान मृतक की पहचान कैलाश तिवारी के रूप में हुई थी।
जानकारी के अनुसार दिनांक 15.01.2026 को दोपहर लगभग 03.00 बजे मोनफोर्ट स्कूल के पास मेन रोड किनारे ग्राम केन्द्री, थाना अभनपुर में एक अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान कैलाश तिवारी के रूप में होने पर उसके भाई सूचक कौशल तिवारी के रिपोर्ट पर बिना नंबरी मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही की गई।

जांच में सामने आया कि कैलाश तिवारी अपने दोस्तों के साथ एक्टिवा का पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण वाहन को पैदल धक्का देते हुए पेट्रोल पंप की ओर ले जा रहे थे। इसी दौरान एनएच-30 पर अभनपुर की ओर रॉन्ग साइड से आ रही इनोवा कार ने एक्टिवा को पीछे से टक्कर मार कर आगे बढ़ने लगा। तब एक्टिवा सवार मृतक एवं उनके दोस्तो के द्वारा गाली देकर ठीक से चलने बोले पर कार को कुछ दूर पर रोका और कार में बैठे 4 व्यक्ति कार से बाहर आये और क्यो गाली दे रहा हैं कहकर गाली गलौच कर हाथ मुक्का एवं ठोस वस्तु से मारपीट करने लगे।
चाकू से कर दिया हमला
विवाद के दौरान कैलाश के साथी अजय द्वारा चाकू निकाले जाने पर आरोपी कुछ देर के लिए भाग गए, लेकिन फिर दो-तीन लोग और आकर दोबारा मारपीट करने लगे। इस दौरान हेमंत साहू को सिर और हाथ में चोट आई। हेमंत साहू, कैलाश और उसका दोस्त बचने के लिये फिर से अपने पास रखे चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। जिससे कुछ लोगों को चोट आयी। हालात बिगड़ते देख कार सवार चाकू के हमले से बचने के लिये भागकर अपने कार में बैठे। तभी कैलाश तिवारी कार के सामने आकर वाहन रोकने की कोशिश करने लगा।
तभी इनोवा क्रमांक CG 04 NF 8602 के चालक डिलेश मंडावी ने अपने साथियों लिलेश सेन, चंदन यादव, चंद्रशेखर साहू, दुर्गेश साहू, मनीष साहू और रितेश उर्फ रिंकू साहू के साथ मिलकर हत्या की नीयत से वाहन को कैलाश तिवारी के ऊपर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने प्रकरण में धारा 103(1), 296, 115(2), 191(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान आरोपी डिलेश मंडावी, लिलेश सेन, चंद्रशेखर साहू, दुर्गेश साहू और मनीष साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिन्होंने अपराध करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त इनोवा कार को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
जिसके बाद पांचों आरोपियों को आज दिनांक 17.01.2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। प्रकरण के दो आरोपी चंदन यादव एवं रितेश उर्फ रिंकू साहू की गिरफ्तारी अभी शेष है, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
1. डिलेश मंडावी पिता लवकुमार मंडावी उम्र 26 वर्ष
2. लिलेश उर्फ लालू सेन पिता ईश्वर सेन उम्र 26 वर्ष
3. दुर्गेश साहू पिता गोवर्धन साहू उम्र 29 वर्ष
4. मनीष साहू पिता राजुराम साहू उम्र 28 वर्ष सभी साकिनान न्यु सुभाष नगर टिकरापारा
5. चन्द्रशेखर साहू उर्फ शेखर पिता शत्रुहन साहू उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम केन्द्री थाना अभनपुर
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग: मड़ई मेला में दो पक्षों के बीच विवाद, एक युवक की हत्या











