बाल रचनाकारों के लिए काव्य लेखन स्पर्धा का आयोजन वक्ता मंच द्वारा,इस तिथि तक भेजे अपनी रचना

(छत्तीसाढ़ प्रयाग न्यूज ) :- प्रदेश की सामाजिक व साहित्यिक संस्था “वक्ता मंच” द्वारा बाल रचनाकारों हेतु काव्य लेखन स्पर्धा आयोजित की गई है l इसके अंतर्गत 10 से 17 वर्ष की आयु के रचनाकारों को किसी भी विषय पर अधिकतम 25 लाईन की कविता लिखनी है l 15 जून तक कविता को व्हाट्सएप नं 9827928850 पर प्रेषित करना है l

प्रविष्टियों के साथ नाम, आयु, पता, मोबाइल नं एवं मौलिकता प्रमाण पत्र भी भेजे l कविता हिंदी या छत्तीसगढ़ी दोनों में से किसी भी एक भाषा में लिखनी है l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि स्पर्धा के अंतर्गत समस्त चयनित रचनाकारों को पुरस्कृत किया जायेगा l कविताओं की मौलिकता हेतु रचनाकार स्वयम् जवाबदार रहेगा l स्पर्धा का उद्देश्य प्रदेश में नवोदित रचनाकारों को मंच व प्रोत्साहन प्रदान करना है l राजधानी रायपुर में एक भव्य समारोह मे चयनित बाल रचनाकारों को पुरस्कृत किया जायेगा l वक्ता मंच द्वारा स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया गया है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error:
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film