पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी : एनीकट में मिली थी युवक की लाश, पत्नी गिरफ्तार, वजह जान दंग रह जाएंगे आप…
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) :- एनीकट में मिले युवक की लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि 18 मई को जिले के देवर बीजा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खमरिया में शिवनाथ नदी के अंदर अज्ञात युवक की लाश मिली थी। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई थी, जांच-पड़ताल करने के बाद पुलिस भी मामले का खुलासा नहीं कर पा रही थी। क्योंकि युवक का कोई सुराग नहीं मिल रहा था, लेकिन अब इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया था और लाश को शिवनाथ नदी में फेंक दिया था।
पुलिस को ऐसे मिला सुराग ….
पुलिस ने व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से युवक की पहचान की जानकारी ली, जिसके बाद पता चला कि युवक 25 साल का है और उसका नाम टीलाराम साहू है। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी। इसी बीच पता चला कि, मृतक की पत्नी का किसी युवा के साथ प्रेम संबंध है। बस फिर क्या था, पुलिस ने मृतक की पत्नी तीजन बाई साहू से पूछताछ की, तब जाकर आरोपी महिला ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया।
आरोपी पत्नी ने पुलिस को क्या बताया…
आरोपी पत्नी तीजनबाई ने पुलिस को बयान देते हुए कहा कि, उनका रमेश साहू नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन मेरा पति उनके प्रेम संबंध के बीच दीवार बनकर रह गया था। जिसको रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी को 17 मई की रात घर बुलाया और पति के सो जाने पर उसके गले में रस्सी डालकर उसकी हत्या कर दी। वहीं लाश को छुपाने के लिए शिवनाथ नदी में फेंक दिया। मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
एनीकट में मिली युवक की लाश : 12 दिन पहले ही हुई थी शादी, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका