करंट से युवक की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार, जांच में ये बात आई सामने, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार तखतपुर क्षेत्र के ग्राम छिरहापारा निवासी अयोध्या सिंह खुसरो (35 वर्ष) की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने जंगली जानवरों के शिकार के उद्देश्य से जीआई तार में अवैध रूप से बिजली करंट प्रवाहित कर जाल बिछाया था।
जांच में आरोपियों की संलिप्तता प्रमाणित होने पर पुलिस ने मामले में धारा 105, 238, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। पूर्व में इस प्रकरण में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जबकि दो आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी अपने घर लौट आए हैं।
सूचना पर पुलिस ने ग्राम नर्मदा डिंडोल में दबिश दी, जहां से फरार आरोपी मनहरण सिंह उर्फ नवापरिहा (50 वर्ष) एवं मालिकराम मरावी (27 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने 2 बंडल जीआई तार एवं 2 बंडल बिजली वायर भी जब्त किए हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
जंगली सुअर से फसल बचाने खेत में लगाया करंट, चपेट में आने से युवक की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार











