आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लाखों की लूट, मास्टरमाइंड समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, नकद समेत कार-हथियार बरामद, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– फिल्मी अंदाज में लाखों रुपए लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। सायबर सेल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लूट की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की बड़ी रकम, वारदात में प्रयुक्त कार, हथियार और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मामला जांजगीर-चाम्पा जिले के चाम्पा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 9 जनवरी 2026 को अरविंद इंडस्ट्रीज चाम्पा के सुपरवाइजर हरीश देवांगन सक्ती क्षेत्र से विभिन्न व्यापारियों से 20,18,700 रुपये नकद कलेक्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम कोसमंदा के पास काले रंग की कार में सवार बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर हमला किया, जबरन कार में बैठाया और नगदी से भरा बैग लूट लिया।
खाई में धकेलकर भागे आरोपी
लूट के बाद आरोपी हरीश देवांगन को मैनपाट के जंगलों में ले गए, जहां उन्हें गहरी खाई में धक्का देकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल अवस्था में किसी तरह पीड़ित की जान बच पाई। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई। जांच में सायबर सेल की भी मदद ली गई।
300 से ज्यादा CCTV खंगाले, कार से खुली कड़ी
पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर आसपास के इलाकों के 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर संदिग्ध वाहन की पहचान की गई, जो अमीर मिरी के नाम पर पंजीकृत पाई गई। पूछताछ में पूरे षड्यंत्र का खुलासा हुआ।
दो माह पहले रची गई थी लूट की साजिश
जांच में सामने आया कि मुख्य साजिशकर्ता योगेश रात्रे ने करीब दो माह पहले ही लूट की योजना बनाई थी। उसने अपने साथियों जमुना सेवायक, महेश्वर दिवाकर और अमीर मिरी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने इससे पहले भी एक बार हरीश देवांगन का पीछा किया था, लेकिन तब लूट में सफल नहीं हो पाए थे।
13.75 लाख नकद, कार और हथियार जब्त
पुलिस ने योगेश रात्रे (32 वर्ष), जमुना सेवायक (25 वर्ष), महेश्वर दिवाकर (19 वर्ष), अमीर मिरी (25 वर्ष) आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13,75,000 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त वेन्यु कार, चाकू, बेसबॉल स्टीक और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मामले में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम आ रहे गाड़ी चालक से लूट, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी है जिलाबदर











