दर्दनाक हादसा: पांच लोगो की दम घुटने से मौत
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़:– जिले मे एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा कि मजदूर शराब के नशे में ईंट भट्ठे पर सो रहे थे. अचानक आग सुलगने से सभी मजदूर भट्ठे के ताप में झुलस गए और धुएं में दम घुटने से जान चली गई. वहीं एक गंभीर मजदूर को बसना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मजदूर की हालत नाजुक बताई जा रही है. एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने घटना की पुष्टि की है।
घटना महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के ग्राम गढ़फुलझर की है. मिली जानकारी के मुताबिक, ईट भट्ठे में आग लगाने के बाद सभी मजदूर वहीं सोए थे. अचानक आग सुलगने और उसके धुएं से मजदूरों का दम घुटने लगा और मौत हो गई. सभी मृतक मजदूर गढ़फूलझर के निवासी बताए जा रहे हैं. बसना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मौत पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को गंभीर रूप से घायल श्रमिक को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं