शादी के तीन महीने बाद महिला की संदिग्ध मौत, गले और शरीर पर मिले चोट के निशान, हत्या की आशंका, परिजन बोले..

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- महासमुंद जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मृतक के गले एवं शरीर के अन्य हिस्से पर चोट के निशान मिले है। मृतिका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। मामला बसना थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम छुआरीपतेरा निवासी रामकुमार साव की बेटी उर्मिला साव का विवाह फरवरी माह में ग्राम देवरी निवासी पुरुषोत्तम साव के बेटे कपूर चंद के साथ हुई थी। शादी के तीन महीने बाद 29 मई बुधवार को उर्मिला की संदेहास्पद मौत हो गई। रात को ससुराल वालों ने मृतिका के परिजनों को सूचना दी कि उर्मिला साव की मौत हो गई है। यह सुनकर उर्मिला माता-पिता एवं घर के अन्य सदस्य दंग रह गए। फौरन देवरी के लिए रवाना हुए।
बेड पर पड़ी थी लाश
इधर घटना के बाद रात से ही जिस कमरे में नवनिवाहिता की मौत हुई थी, उसको घर वालों ने स्वयं ही सील कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस और तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर सील कमरा को खोला गया। जहां उर्मिला साव की लाश बेड पर मिली। लाश को जांच-पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
परिजन बोले-शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे
मृतिका के पिता रामकुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बेटी की हत्या हुई है। 3 माह पहले ही शादी हुई बेटी के ससुराल वाले मोबाइल में बात भी नहीं करने देते थे। बुधवार रात को अचानक फोन आया कि आपकी बेटी उर्मिला साव की मौत हो गई। जब आकर देखा तो उसके शरीर में कई जगह चोट के निशान थे। उन्होंने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। मृतिका के भाई दीपक ने बताया कि उर्मिला सांकरा के एडीएन इंग्लिश मिडीयम स्कूल में पढ़ा रही थी। वहीं उसकी जान-पहचान सांकरा में शिशु मंदिर में पढ़ाने वाले कपूरचंद साव से हुई और जान पहचान बढ़ने के बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया।
जिद्द के चलते शादी करानी पड़ी
उन्होंने बताया की कपूरचंद साव का घर अच्छा नहीं था, इसलिए हम लोग शादी से इनकार कर रहे थे। लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को पसंद किया और हम लोगों को नहीं चाहते हुए भी जिद्द में शादी करानी पड़ी। उन्होंने दहेज के लिए उसकी हत्या की बात कही। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वास्तवित स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, घर के किचन में गड्ढा खोदकर दफनाया शव, 6 महीने बाद खुला राज