नवापारा में हिंदू सम्मेलन का आयोजन: सत्य, शांति और अहिंसा को विधर्मियों ने हमारी कमजोरी मान लिया – हरिओम शर्मा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण, नागरिकों में कर्तव्य बोध अपनी संस्कृति-धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए संघ के शताब्दी महोत्सव के अवसर पर भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन बस्ती क्रमांक 02 दम्मानी कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंम मां भारती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर अध्यक्षता कर रहे मोहन अग्रवाल समाज सेवी, मुख्य वक्ता हरिओम शर्मा कुटुम प्रबोधन, संयोजक रसना शर्मा, प्रान्त कुटुंब प्रबोधन प्रान्त सदस्य, गोपाल यादव सह प्रान्त कार्यवाह ने किया।
मुख्य वक्ता हरिओम शर्मा ने भारत की गौरवशाली परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्य, शांति और अहिंसा को विधर्मियों ने हमारी कमजोरी मान लिया। चारों युग से सनातन परंपरा चली आ रही है इसके बावजूद हिंदू सम्मेलन की आवश्यकता हमें हुई है। हम सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलें, हमारे यहाँ वर्ण व्यवस्था कर्म के आधार पर थी, न कि जाति के आधार पर। बाद में स्वार्थ और बाहरी प्रभावों के कारण हम जातियों में बँटते चले गए। छत्तीसगढ़ की ही धरती पर बाबा गुरु घासीदास जी ने “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश दिया। हम सभी ईश्वर की संतान हैं, उन्होंने पूरे समाज को एक करने का जो प्रयास किया, वह आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक है।
हिंदू समाज संकट में होता
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में समाज सेवी मोहन अग्रवाल ने कहा यदि आर एस एस नहीं होता तो शिक्षा के डिब्बे में दीप स्तंभ सरस्वती शिशु मंदिर धर्म के क्षेत्र में काम करने वाले विश्व हिंदू परिषद तथा विद्यार्थी जगत को राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा देने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे बहुत सारे संगठन देश में नहीं होते। जिसके कारण हिंदू समाज संकट में होता। विगत 100 वर्षों से संघ के स्वयंसेवक रात दिन तन मन धन लगाकर काम कर रहे हैं।
विशेष अतिथि रसना शर्मा ने कहा कि हमें हिंदी देववाणी भाषा संस्कृत और अपनी मातृभाषा पर गर्व करना चाहिए।बच्चों को इन भाषाओं में बोलना, उनके साहित्य और महत्व से परिचित कराए। वे बड़ों को प्रणाम करें सम्मानपूर्वक संवाद करें, यही हमारे संस्कार हैं। पर्यावरण संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है। आज हमारा पर्यावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है, इसके लिए जागरूकता लाना है। हमें चाहिए कि पानी बिजली का दुरुपयोग न करें। सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें, कचरे का सही निपटान और पुनर्चक्रण करें, अधिक से अधिक पेड़ लगाएँ और भारत को समृद्ध बनाएं।
बच्चों ने सांस्कृतिक छटा बिखेरी

इस अवसर पर दुर्गा शक्ति समिति नवापारा ने भजन प्रस्तुति एवं एक पाठ हनुमान चलीसा किया। शिशु मंदिर नवापारा, नवीन प्राथमिक शाला की श्वेता, स्वाति, चारु, भवानी कंसारी, भारती एवं साथी ने पंथी स्वागत, एवं छत्तीसगढी नृत्य से सांस्कृतिक छटा बिखेरी। कार्यक्रम में नगर के विशेष व्यक्तित्व, बीएलओ कार्यकर्त्ता, स्वछता, मितानिन को सम्मनित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन लेखिका सरोज कंसारी ने किया। आभार नगर कार्यवाह आकाश जैन ने किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांत रूपेंद्र साहू, सामाजिक सद्भाव प्रमुख राजिम विभाग सनत चौधरी, नगर संघ चालक नवापारा गिरधारी अग्रवाल अध्यक्ष एकल अभियान, मायाराम साहू पूर्व पार्षद, नगरकार्यकारिणी से आकाश जैन, प्रदीप मिश्रा, पोखराज साहू, वीरेंद्र साहू, पूर्णेन्द्र साहू, रोहित प्रजापति, योगेश यादव, हेमंत देवांगन, दिलीप यादव, सोहेंद्र साहू, चन्दन साहू, चन्द्रशेखर देवांगन, अनूप देवांगन, नूतन साहू, भोला साहू सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रही।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा में भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन : सामाजिक एकता एवं सनातन धर्म की रक्षा का लिया संकल्प










