वंदे मातरम् 150वीं वर्षगांठ पर गरियाबंद जिले में व्यापक कार्यक्रम, 26 जनवरी को सामूहिक गायन का होगा आयोजन

कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में राजिम कुंभ मेला, गणतंत्र दिवस और विभागीय कार्यों की समीक्षा की

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :गरियाबंद कलेक्टर बीएस उइके ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर जिले में संचालित शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि विभागीय कार्याें के साथ-साथ आगामी 1 फरवरी से आयोजित होने वाले राजिम कुंभ कल्प मेला के तैयारियों पर संबंधित अधिकारी ध्यान दे। राजिम कुंभ कल्प मेला में लाखों श्रध्दालुओं एवं दर्शनार्थी पहुँचते है। इसका समय पर भी अधिकारी सुनिश्चित करें।

इसी तरह सोमवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागों के समन्वय से झांकियाँ निकाली जाएगी, इसके लिए समय से पूर्व झांकियों का निर्माण कर लिया जाए। आगामी समय में कलेक्टर कान्फ्रेंस आयोजित होने वाला है। इसके लिए विभागीय अधिकारी फार्मेट में एजेंडा अनुसार जानकारी अपडेट करें। जहाँ कहीं कमी है, उसे सुधार कर जानकारी कलेक्टर कार्यालय में प्रेषित करें।

कलेक्टर ने सीएम जनदर्शन, टीएल, समय-सीमा की बैठक, कलेक्टर जनदर्शन, सीपी-ग्राम, जनशिकायत सहित अन्य उच्च कार्यालयों से प्राप्त शिकायतें एवं समस्याओं का नियमानुसार यथाशिघ्र निराकरण कर जानकारी अपडेट करें। इनकी ऑनलाईन मॉनिटरिंग शासन स्तर पर नियमित तौर की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने जिले में चल रहे विभिन्न विभागों के पूर्ण-अपूर्ण प्रगतिरत् कार्याें की जानकारी लेते हुए निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ एवं पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि शहर के अन्दर कहीं भी पेयजल के लिए पाईप-लाईन नाली के तरफ से न ले। यदि ऐसे कोई पाईप-लाईन नाली के तरफ से गया है। तो उसे हटाना सुनिश्चित कराये।

द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी तक

कलेक्टर ने बताया कि भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय वंदे मातरम की 150वीं वर्षगाठ के अवसर पर जिले में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 26 जनवरी 2026 को मुख्य अतिथियों के आतिथ्य एवं स्थानीय अधिकारियों, प्रमुख हस्तियों और नागरिकों की उपस्थिति में व्यापक जनभागीदारी के साथ जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, ग्राम पंचायत, सभी स्कूल/कॉलेज में ध्वजारोहरण, राष्ट्रगान के उपरांत बड़े पैमाने पर सामुहिक वंदे मातरम् गायन का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय कार्यक्रम के अनुरूप सभी स्कूलों के बैंड द्वारा वंदे मातरम् से संबंधित संगीतमय कार्यक्रम विद्यालय, महाविद्यालयों में एनसीसी, एन.एस.एस., स्काउट आदि की भागीदारी के साथ आयोजित किया जाएगा। पुलिस बैंड सार्वजनिक स्थानों पर वंदे मातरम् और देशभक्ति गीतों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। वंदे मातरम् ऑडियों बूथ-सार्वजनिक, निजी भागीदारी के तहत् वंदे मातरम् ऑडियो, वीडियो बूथ स्थापित कर, वंदे मातरम् गायन को रिकॉर्ड करके अभियान पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद जिला पंचायत सीईओ ने की आवास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा, लापरवाह पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button