रामनाम की गूंज से सराबोर हो रहा गरियाबंद : राज्यस्तरीय मानसगान सम्मेलन में आस्था और परंपरा का हुआ अद्भुत समागम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राज्यस्तरीय श्रीरामचरित मानसगान सम्मेलन के चलते इन दिनों गरियाबंद पूरी तरह राममय वातावरण में डूबा हुआ है। गांधी मैदान में आयोजित सम्मेलन के तीसरे दिन भी भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा की अविरल धारा प्रवाहित होती रही। यह भव्य आयोजन 19 से 22 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है।

आयोजक टीम के सदस्य प्रकाश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति, पारिवारिक मूल्यों और रामकथा की जीवंत परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि अब तक 15 मानस मंडलियाँ अपनी संगीतमय प्रस्तुतियाँ दे चुकी हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित और अनुभवी मंडलियाँ शामिल हैं। चौपाई आधारित मानसगान में राम जन्म, वनगमन, भरत मिलाप, शबरी संवाद, हनुमान चरित और रामराज्य जैसे प्रसंगों की भावपूर्ण प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवार सहित शामिल हो रहे हैं। श्री रामराज युवा संगठन एवं समस्त नगरवासी गरियाबंद के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन को सफल बनाने में युवाओं की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। आयोजन समिति द्वारा मंच व्यवस्था, ध्वनि, प्रकाश, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा का समुचित प्रबंध किया गया है।

आयोजकों ने बताया कि 22 जनवरी 2026 को सायं 07 बजे विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, वहीं दोपहर 02 बजे से संगीतमय मानसगान की प्रस्तुतियाँ निरंतर चलेंगी। नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आयोजक टीम ने समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने परिवार सहित इस पावन आयोजन में सम्मिलित होकर रामकथा के अमृत का लाभ लें और सनातन संस्कृति के संरक्षण में सहभागी बनें।

आयोजक टीम के सदस्य

आयोजक टीम में प्रकाश सोनी, अनुपम मालवीय, दुर्गेश तिवारी, खीर सिंह यादव, आकाश तिवारी, शुभम भोसले, भानु प्रकाश सिंह राजपूत, मुरली सिन्हा, रोमी सिन्हा, अनुपम मालवीय, गोलू भट्ट, नवीन सिन्हा, आयुष सोनी, कुणाल देवांगन, प्रवीण सिन्हा, गजानन नागेश, मुकेश सोनी, राहुल साहू, रूपनारायण, सौरभ भुआर्य, निखिल विश्वकर्मा, दुष्यंत यादव, ओमप्रकाश ध्रुव, प्रकाश राजपूत, आदित्य साहू, नितेश सिन्हा, विक्रांत निषाद, जय नायक, मानस, आशीष यादव, विरेंद्र पात्र, वैभव सोनी, तेज नाथ, गगन सिन्हा, योगराज एवं भीम साहू शामिल है। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर गरियाबंद में जश्न, कहा – विकसित भारत का संकल्प होगा और मजबूत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button