राजिम में पुरानी रंजिश को लेकर मजदूरों से मारपीट, ईंट से सिर पर हमला, FIR दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर शराब के नशे में धुत युवकों ने तीन मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना में तीनों मजदूर घायल हो गए। आरोपियों ने एक के सिर पर ईंट से वार किया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला राजिम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम अरण्ड निवासी गैंदु राम तारक अपने साथी युवराज विश्वकर्मा एवं भेखलाल तारक के साथ 25 जनवरी को ग्राम पितईबंद में खुमान सिंह यादव के यहां सेप्टिक टैंक निर्माण कार्य करने पहुंचे थे। दोपहर करीब 12 बजे ग्राम पितईबंद निवासी संदीप देवांगन, रितेश देवांगन एवं उनके अन्य साथी दरान मोटरसाइकिल से पहुंचे। आरोप है कि सभी आरोपी शराब के नशे में थे और पुरानी रंजिश को लेकर मजदूरों से मां-बहन की अश्लील गालियां देने लगे।
ईंट से सिर पर हमला
विरोध करने पर आरोपियों ने गैंदु राम तारक के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की। बीच-बचाव करने आए युवराज विश्वकर्मा को भी सभी ने मिलकर पीटा, जिससे उसके सीने और पीठ पर चोटें आईं। इसी दौरान आरोपी संदीप देवांगन ने युवराज के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। वहीं जब भेखलाल तारक बीच बचाव के लिए आया, तो उसके साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों ने तीनों मजदूरों को जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे वे काफी डरे हुए हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित गैंदु राम तारक ने थाने पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत पर संदीप देवांगन, रितेश देवांगन एवं उनके अन्य साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम इलाके में मड़ई मेले के दौरान खूनी झड़प, युवक के पेट-कूल्हे पर चाकू से वार











