रेत से भरे हाईवा ने स्कूटी सवार तीन बहनों को कुचला, एक की मौके पर मौत, दो घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रेत से भरे तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराया। घटना खैरागढ़ जिले के छुईखदान थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार भिलाई निवासी तीन बहनें स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एमयू 6385 से छुईखदान की ओर जा रही थीं। स्कूटी चला रही युवती अपने साइड में चल रही थी, तभी ग्राम रगरा की ओर से आ रहे रेत से लदे हाईवा क्रमांक सीजी 08 एआर 2558 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ओवरटेक के दौरान स्कूटी को साइड से ठोकर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि स्कूटी सवार तीनों बहनें सड़क पर गिर गईं।
परिजनों के सामने हुआ हादसा
इस हादसे में अर्चना सिंह उर्फ पूजा को सिर, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी चला रही हेमा सिंह को बाएं हाथ की कोहनी में चोट लगी, जबकि छोटी बहन गुंजन सिंह को बाएं घुटने में चोट आई है। घटना के समय मृतिका के मौसा हेमंत कुशवाहा और मौसी पार्वती कुशवाहा मोटरसाइकिल से सामने-पीछे चल रहे थे, जिन्होंने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी। हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण बताते हुए आक्रोश जताया। कुछ देर तक सड़क पर आवागमन भी बाधित रहा। सूचना पर पहुंची छुईखदान थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देकर स्थिति को शांत कराया।
हाईवा जब्त, चालक की तलाश जारी
पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घायलों का उपचार जारी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हाईवा वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है। मामले में पुलिस ने आरोपी हाइवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत











