नवापारा ब्रेकिंग: असामाजिक तत्वों का आतंक, घर के बाहर खड़ी दो कारों को लगाई आग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। बीती रात नगर के बगदेही पारा इलाके में एक आपराधिक घटना सामने आई, जिसने स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश दोनों पैदा कर दिया है। अज्ञात असामाजिक तत्वों ने देर रात दो निजी कारों को आग के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, अमृत किराना स्टोर्स के पास तथा कृष्ण कुमार साहू, निवासी बगदेही पारा के घर के बाहर दो कारें सेंट्रो और आल्टो रोजाना की तरह सड़क किनारे पार्क की गई थीं। 12 बजे रात के सन्नाटे में अज्ञात बदमाशों ने इन कारों में आग लगा दी। कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पानी व अन्य साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दोनों कारें बुरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं। इस घटना में कार मालिकों को लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
साजिश की जताई आशंका

घटना की सूचना तत्काल गोबरा नवापारा थाना पुलिस को दी गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह घटना पूरी तरह से सुनियोजित लग रही है, क्योंकि ये कारें प्रतिदिन इसी स्थान पर खड़े किए जाते है। इससे किसी आपराधिक साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से नवापारा नगर में चोरी और आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। हाल ही में नगर में ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की चोरी की घटना भी सामने आ चुकी है। इन घटनाओं के बाद भी त्वरित और ठोस कार्रवाई नहीं होने से नागरिकों में भारी असंतोष का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आगजनी की इस घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए तथा नगर और विशेषकर बगदेही पारा इलाके में रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए, ताकि आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











