राजिम मेला को लेकर पुलिस सख्त, गुंडे-बदमाशों को तलब कर दी गई सख्त हिदायत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम कुंभ कल्प मेला का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी तक किया जा रहा है। मेला के शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन को ध्यान में रखते हुए गरियाबंद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में सख्त निगरानी एवं विशेष कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में राजिम क्षेत्र में निवासरत गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को थाने तलब कर कड़ी समझाइश दी गई।
पुलिस प्रशासन द्वारा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु तलब किए गए बदमाशों की गतिविधियों की गहन जांच-पड़ताल की गई। इस दौरान 11 गुंडा बदमाशों एवं 09 निगरानी बदमाशों को थाने बुलाकर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई कि मेला अवधि के दौरान यदि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि, शिकायत अथवा कानून-व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया गया, तो उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने बदमाशों को यह भी हिदायत दी कि राजिम मेला के दौरान किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। पुलिस द्वारा राजिम मेला के दौरान शांति, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था बनाए रखने हेतु सतत निगरानी रखी जा रही है तथा क्षेत्र में प्रभावी एवं सक्रिय पुलिसिंग के माध्यम से आमजन को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के प्रयास लगातार जारी हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











