तर्री के समरसता भवन में भाजयुमो ने की आगामी कार्य योजना पर बैठक इन बातों पर हुई चर्चा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज )नवापारा -: भाजयुमो द्वारा अपनी आगामी कार्य योजना को लेकर प्रदेश भाजयुमो एवं जिला संगठन के निर्देश पर जिला अध्यक्ष संचित तिवारी जिला , जिला प्रभारी समीर फ़रिकर के आतिथ्य में नवापारा मंडल के अंतर्गत ग्राम तर्री के समरसता भवन में कार्यक्रम संपन्न किया ।

भाजयुमो नवापारा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा ने बताया कि आगामी 24 सूत्रीय कार्ययोजना को लेकर मंडल कार्यकारिणी की बैठक आयोजित किया गया है  जिसमे आगामी कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा हुई । 21 किलोमीटर पद यात्रा पर भी मंथन हुआ युवा कार्यकर्ताओं ने भुपेश सरकार को उखाड़ फेंकने एक स्वर में आवाज उठाई साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव कहा कि युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है सभी युवा साथियों को कार्यक्रमो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने अपील की। भाजपा जिला मंत्री परदेसी राम साहू ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की ताकत से ही भाजपा की सरकार बनेगी सभी युवा कमर कस तन मन से आगामी चुनाव के लिए जुट जाए और भुपेश सरकार को उखाड़ फेंके ।

कार्यक्रम में युवा मोर्चा के साथियो की उपस्थिति अच्छी रही जिससे भाजपा के वरिष्ठ जन भी उपस्थित रहे मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, जिला मंत्री परदेशी राम साहू , अनुसूचित जनजाति के प्रदेश सदस्य दयालु राम गाड़ा, भाजयुमो अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा , वरिष्ठ पार्षद बॉबी चावला, चन्द्रिका साहू, अल्पसंख्यक मोर्चा से रेशम हुंदल , धीरज साहू , संजीव टिंकू सोनी, चेतन साहू ,इमरान सोलंकी,भाजयुमो महामंत्री सिंटू सौरभ जैन, गुलशन साहू, उपाध्यक्ष राजू रजक, संजय साहू,कमल नारायण साहू, अभनपुर अध्यक्ष गौरव शर्मा, राजा रॉय,कोषाध्यक्ष ऐश्वर्य गोयल, तरुण बाफना, राजेश यादव, राजा साहू, गोलू यादव, द्विज साहू, रामखिलावन साहू, सचिन सचदेव, अंकित मेघवानी,ईश्वरी देवांगन,देवेंद्र सेन, दीपक साहू,मुकेश निषाद, योगिराज शर्मा, चुम्मन साहू , नरेंद्र साहू, लेखा दिवाकर, देव टण्डन, जिनेन्द्र गोल्डी वर्मा, गोलू साहू, परमेश्वर साहू, थानेंद्र साहू, उपस्थिति रहे

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन