युवती की हत्या कर तालाब में गाड़ दी लाश, पैर दिखने पर सामने आया मामला, पढ़िए पूरी खबर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक युवती की हत्या की उसकी लाश को सूखे तालाब में दफना दिया। घटना सरगुजा जिले के ग्राम भालूकछार का है। ग्रामीणों ने जब लाश का पैर निकले देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार ग्राम भालूकछार में गुरुवार को ग्रामीणों ने गांव के एक सूखे तालाब के जमीन में दफन शव के पैर को देखा। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर एसडीओपी अखिलेश कौशिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। अज्ञात युवती की शिनाख्त के लिए पुलिस ने विभिन्न थानों में उसकी फोटो भेज दी है। मुखबिरों को भी एक्टिव किया गया। गुमशुदगी के मामले भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई गई। पुलिस को आशंका है कि किसी ने युवती की गला दबाकर हत्या कर उसकी लाश को तालाब में गाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मृतका की पहचान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हत्या की अन्य खबरे भी पढ़े…

Double Murder : दो भाईयों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, ये वजह आई सामने

Related Articles

Back to top button