रायपुर में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म, अधेड़ ने चॉकलेट का लालच देकर 5 दिनों तक किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति द्वारा 9 साल की मासूम बच्ची से लगातार पांच दिनों तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी बच्ची को चॉकलेट और खाने-पीने का लालच देकर अपने साथ ले जाता और दरिंदगी करता था। पीड़िता को धमकाया जाता था कि किसी को बताया तो जान से मार देगा। घटना रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब बच्ची नहाते समय तेज दर्द से रोने लगी। बच्ची की चाची ने जब उससे दर्द का कारण पूछा, तो मासूम ने पूरी आपबीती सुना दी। इसके बाद परिजनों ने तत्काल सिविल लाइन थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
7 से 11 जनवरी के बीच कई बार किया दुष्कर्म
पीड़ित परिवार की शिकायत के अनुसार आरोपी की शहर के एक मोहल्ले में चूड़ी की दुकान है, जहां वह चॉकलेट, नड्डा-मुर्रा भी बेचता था। आरोपी ने इसी का फायदा उठाकर 7 जनवरी से 11 जनवरी के बीच कई बार बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बताया गया कि आरोपी रोज उसे अपने घर ले जाता था और किसी को बताने पर मारने की धमकी देता था, जिससे वह डरी-सहमी रही।
दर्द से कराहती बच्ची ने खोला राज
12 जनवरी की सुबह बच्ची दर्द के कारण घर में जमीन पर लेटकर रो रही थी। चाची जब उसे नहलाने ले गईं और दर्द की वजह पूछी, तब बच्ची ने रोते हुए पूरा मामला बता दिया। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर सीधे थाने पहुंचे।
आरोपी हिरासत में, जांच जारी
शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नाबालिग युवती से दुष्कर्म, नवापारा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल











