ट्रेलर ने युवक को कुचला, शरीर के उड़े चिथड़े, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- ट्रेलर ने पैदल चल रहे युवक को रौंद दिया है। हादसे के बाद ट्रेलर युवक को 15 मीटर तक घसीटते ले गया। इस घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए। घटना की लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौराभाठा में तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रेलर ने 26 वर्षीय युवक को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि ग्राम आमगांव निवासी नीरज उर्फ मनवा गुप्ता (26 वर्ष) का धौराभांठा जयस्तंभ पर मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान है। शुक्रवार को नीरज खाना खाने के बाद रात करीब 10 बजे अपनी दुकान सोने के लिए जा रहा था। इस दौरान उड़ीसा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया।
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
हादसे के बाद ट्रेलर चालक रुकने की बजाय युवक को 15 मीटर तक घसीटते चला गया। घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों और युवक के परिजनों ने देर रात से ही मुआवाजे की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाइश देने का प्रयास किया।
बताया जा रहा है कि देर रात से चल रहा चक्काजाम शनिवार दोपहर करीब 12 बजे उस समय समाप्त हुआ गाड़ी मालिक की ओर से 2 लाख रूपये एवं शासन के द्वारा तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हज़ार रूपये प्रदान की गई। तमनार पुलिस आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
VIDEO
Removed
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W