डीजल टैंकर ने 6 साल के बच्चे को कुचला, दुकान से आइसक्रीम खरीदकर घर लौट रहा था मासूम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– दर्दनाक हादसे में 6 साल के बच्चे की मौत हो गई है। बच्चा पास की दुकान से सामान खरीदकर घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार टैंकर ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों की भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराकर रास्ता खाली कराया। घटना धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा-बी में बुधवार शाम करीब 5 बजे डीजल टैंकर ने 6 साल के बच्चे को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि गंगाराम निषाद का 6 साल का बेटा प्रियांश निषाद दुकान से आइसक्रीम खरीदकर घर लौट रहा था। तभी रायपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डीजल टैंकर सीजी 08 एल 3673 ने उसे कुचल दिया। मासूम टैंकर के पिछले पहिये के नीचे आ गया। बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए। अपने बच्चे का शव देख फूट-फूट कर रोने लगे। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर भखारा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं वाहन को भखारा थाने में खड़ा कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
बोलेरो ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, पिता-पुत्र की मौत, एक अन्य घायल