फंदे पर लटके मिली युवती की लाश, पार्लर में करती थी काम, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवती का शव फांसी के फंदे पर लटके मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना रायगढ़ जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार जूटमिल क्षेत्र की कहरापारा की रहने वाली अनुराधा साहू उर्फ अन्नू (19) का शव निर्माणाधीन मकान में फांसी पर लटके हुई मिली है। सुबह जब उसके परिजनों शव देखा, तो उसके होश उड़ गए। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया। इसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मृतका ने किन कारणों से फांसी लगाई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर हर पहलू पर जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
संदिग्ध हालत में मिली छात्रा की लाश, UPSC की कर रही थी तैयारी, इस बात की आशंका