दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, एक युवक की मौत, घटना का लाइव वीडियो आया सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादस में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को बरमकेला क्षेत्र के शारदा पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राम सण्डा निवासी देवसिंह चौहान (25 वर्ष) अपनी बाइक से बरमकेला की ओर जा रहे थे। उसी समय संडा गांव की ओर से आ रहे एक अन्य मोटरसाइकिल सवार ने देवसिंह चौहान की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सवार उछलकर गिर गए।
घटना के बाद, आसपास के ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां देवसिंह चौहान को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में घायल दूसरे युवक का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर बरमकेला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, घटना का लाइव वीडियो आया सामने