अभनपुर ब्रेकिंग: तेज रफ्तार हाइवा ने CRPF जवान को रौंदा, मौके पर मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुर क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार हाइवा ने CRPF जवान को कुचल दिया है। इस हादसे में CRPF जवान की मौके पर मौत हो गई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना अभनपुर थाना क्षेत्र का है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

जानकारी के अनुसार अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केन्द्री में तेज रफ्तार हाइवा ने एक सीआरपीएफ जवान को रौंद दिया। हादसे में CRPF जवान हाइवा के पहिए के बीच फंस गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान भोजराम साहू के रुप में की गई। वह ग्राम केन्द्री के रहने वाला था। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। जाम के कारण सड़के के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया ।

ग्रामीणों का कहना है कि हाइवा, ट्रक जैस बड़ी गाड़ियां ओवरलोड होकर तेज रफ्तार से गुजरती है। ग्रामीणों ने मौके पर विधायक, कलेक्टर और एसपी के घटनास्थल पर पहुंचने की मांग करते हुए प्रदर्शन जारी रखा। जिसके बाद अभनपुर एसडीएम, रायपुर ग्रामीण सीएसपी, अभनपुर थाना प्रभारी, राखी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइस देकर शांत कराया।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अभनपुर चीरघर भिजवा दिया है। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हाइवा को जब्त कर लिया है।

VIDEO

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

यह खबर भी जरुर पढ़े

तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से टकराई, मां-बेटी समेत तीन की मौत, 2 घायल

Related Articles

Back to top button