नववर्ष के दिन गरियाबंद में भीषण हादसा: एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में नववर्ष के जश्न के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। आईटीआई कॉलेज के पास हुए भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना देवभोग थाना क्षेत्र अंतर्गत सरदापुर का है।
जानकारी के अनुसार जामगांव निवासी पप्पू नागेश (22 वर्ष) और उसका मित्र ओंकार नागेश (24 वर्ष) निवासी कदलीमुड़ा, बाइक क्रमांक सीजी 23 एन 8062 से नए साल में घूमने के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सरदापुर स्थित आईटीआई कॉलेज के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पप्पू नागेश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
वहीं गंभीर रूप से घायल ओंकार नागेश को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही देवभोग पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में अज्ञात वाहन की टक्कर की आशंका जताई जा रही है।
नववर्ष के पहले ही दिन हुई इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











