दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर-बाइक की भीषण टक्कर, दो युवकों की मौके पर मौत, एक गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना बलरामपुर जिले के डिंडो चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सनवाल निवासी तीन युवक बाइक से डिंडो से सनवाल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विमलापुरम-सनवाल मार्ग से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से उनकी बाइक टकरा गई। बताया जा रहा है कि सड़क के एक ओर रेत और गिट्टी तथा दूसरी ओर धान का पुआल रखा होने के कारण मार्ग संकरा हो गया था, जिससे यह हादसा हुआ।
हैदराबाद से लौटा था घायल युवक
हादसे के बाद मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को पिकअप वाहन से तत्काल वाड्रफनगर सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने सुखलेश और राजनाथ को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल संतलाल को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर किया गया है। बताया गया कि घायल युवक हैदराबाद में मजदूरी करता था और हाल ही में गांव लौटा था। बस से उतरने के बाद वह दोनों साथियों के साथ बाइक से सनवाल जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही डिंडो चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचला, महिला की दर्दनाक मौत, शरीर के उड़े चिथड़े, पति घायल











