पारागांव में दर्दनाक हादसा: मुरुम लोड हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
हाइवा की टक्कर से पिता–पुत्र समेत तीन की मौके पर मौत, इलाके में मातम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पारागांव के पास शुक्रवार तड़के सुबह भीषण सड़क हादसे में पिता और 6 वर्षीय मासूम बेटे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद शव सड़क पर क्षत-विक्षत हालत में बिखर गए, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप उठी। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है। घटना रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र का है।
मछली पकड़ने घर से निकले थे बाइक सवार
जानकारी के अनुसार आरंग बागेश्वर पारा निवासी श्रवण जलक्षत्री (40), मंगलू जलक्षत्री (28) और मंगलू का 6 वर्षीय पुत्र तिलक जलक्षत्री शुक्रवार तड़के महानदी में मछली पकड़ने के लिए घर से निकले थे। तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर निसदा मोड़ पार करते हुए महानदी पुल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान महासमुंद की ओर से आ रहा मुरूम से भरा तेज रफ्तार हाइवा वाहन अचानक सामने से आकर बाइक टक्कर मार दी।
मौके पर लगी वाहनों की कतार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और तीनों सवार सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो घटना के बाद मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हादसे के बाद आरोपी हाइवा चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हाइवा वाहन को जब्त कर फरार चालक की तलाश में शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद आरंग में शोक की लहर दौड़ गई हे। एक ही परिवार के दो चिराग बुझ जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











