3 साल की बच्ची को तेंदुए ने बनाया शिकार, घर के आंगन में खेल रही थी बच्ची, एक महीने में दूसरी घटना, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी में 3 साल की बच्ची को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया। बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी। इस दौरान खूंखार तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। महीने भर में यह दूसरी घटना है। मामला जिले के सांकरा रेंज का है।

जानकारी के अनुसार सांकरा क्षेत्र के ग्राम दरी पारा में तेंदुआ एक 3 साल की बच्ची को मार डाला। बताया जा रहा है कि बच्ची घर के सामने खेलने निकली थी। इस दौरान तेंदुए ने बच्ची को शिकार बना लिया। इसके बाद बच्ची को घर से लगभग 100 मीटर घसीटते ले गया। घटना के दौरान घर पर मौजूद माता-पिता चिल्लाते हुए बच्ची को बचाने दौड़े। जिसकी आवाज सुनकर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग निकला। हमले से बच्ची की मौके पर मौत हो गई।

मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। वन विभाग के अनुसार सांकरा वन परिक्षेत्र में तेंदुए ने 3 साल की नेहा पिता संतोष कुमार के ऊपर शुक्रवार शाम 6 बजे के हमला किया, जिससे बच्ची की मौत हो गई। वन विभाग ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घर से बाहर न निकलने ग्रामीणों से अपील

वन विभाग ने कहा कि बच्ची के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी। वहीं तेंदुए के आतंक को देखते हुए वन अमला गांव में डटे हुए हैं। वनकर्मी ग्रामीणों को घर से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही तेंदुए को पकड़ने के लिए वनकर्मियों की टीम अलग-अलग जगहों जाल बिछाए हुए हैं। टीम के अनुसार तेंदुए को पकड़ने के बाद दूसरे जगह छोड़ा जाएगा।

3 साल के बच्चे को बनाया था शिकार

बता दें कि सिहावा, नगरी वनांचल क्षेत्र में तेंदुए का आतंक जारी है। पिछले एक महीने में यह दूसरी घटना है। इसके पहले 4 अगस्त को सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरमूड निवासी योगेश्वर मरकाम का तीन साल का बेटा ऋतिक मरकार पर तेंदुए ने हमला किया था। घटना के दूसरे दिन घर की बाड़ी में कुछ बॉडी पार्ट्स मिले थे। वहीं घर से थोड़ी दूर पर झाड़ियों में बच्चे की कटा हुआ सिर भी मिला था। परिजन ने बाड़ी में तेंदुए के पैरों के निशान देखे थे। ऐसे में आशंका जताई गई थी कि तेंदुए ने बच्चे को अपना शिकार बना लिया होगा। पूरी खबर पढ़िए

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरुर पढ़े

शिकार का LIVE VIDEO: तेंदुए ने किया गाय का शिकार, कैमरे में हुआ कैद, कुछ दिनों पहले बच्ची को बनाया था शिकार

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन