गरियाबंद में नक्सलियों की बड़ी साजिश हुई नाकाम, पुलिस की संयुक्त टीम ने बरामद किया भारी विस्फोटक सामग्री
पुलिस पार्टी को जान से मारने की नियत से आई.ई.डी. बनाने हेतु भारी मात्रा में विस्फोटक छिपाकर रखे हुए थे।

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिला गरियाबंद अंतर्गत सक्रिय शासन द्वारा प्रतिबंधित माओवादी संगठन उदंती एरिया कमेटी के माओवादियों की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। माओवादी द्वारा पुलिस पार्टी एवं ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने तथा क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से थाना शोभा अंतर्गत ग्राम रक्शापथरा के जंगल क्षेत्र में आईईडी (विस्फोटक) तैयार करने हेतु भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखा गया था।
जानकारी के अनुसार स्थानीय सूचना तंत्र के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 अक्टूबर 2025 को जिला पुलिस बल गरियाबंद, ऑपरेशन टीम E-30, बीडीएस टीम तथा CRPF 65वीं बटालियन के यंग प्लाटून की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम कोसमबुड़ा, रक्शापथरा एवं भालूपानी के जंगल-पहाड़ी इलाकों में सर्चिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान सुबह प्राप्त सूचना के आधार पर बीडीएस टीम ने संदिग्ध क्षेत्र में सघन तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक पेड़ के पास पत्थरों के नीचे छिपाए गए संदिग्ध डंप की जानकारी मिली। मौके पर सुरक्षित तरीके से खुदाई करने पर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, एक कुकर, मेडिकल टैबलेट, इंजेक्शन, बैंडेज एवं अन्य दवाइयां बरामद की गईं।
पुलिस ने बताया कि बरामद सामग्री से यह स्पष्ट होता है कि माओवादी किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया। इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे माओवादियों की विनाशकारी नीतियों को एक बार फिर करारा झटका लगा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद में नक्सली ने हथियार के साथ किया सरेंडर, इन बड़ी वारदातों में था शामिल, 1 लाख का था इनाम