भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर, तीन की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- शुक्रवार रात को दो बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दो बाइक में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में छह साल का एक मासूम भी शामिल है। घटना रायगढ़ जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक जूटमिल थाना क्षेत्र से गुजरने वाली राष्ट्रीय राज मार्ग 49 में शुक्रवार रात को ग्राम मिडमिडा के पास दो बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई है। इस दुर्घटना में मौके पर 6 साल की बच्ची और 2 लोगों की मौत हुई है। ग्राम झलमला में गहिरा मेला लगा हुआ था, जिसके कारण भारी वाहनों की आवाजाही के कारण यह घटना घटित हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा जहां उनका इलाज जारी है। साथ ही तीन लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है।
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सुखदेव फोबिया 27 साल निवासी गढउमारिया और 5 साल की बच्ची गढउमारिया निवासी कुहू सिदार के रूप में हुई है। मृतकों में एक स्थानीय ग्रामीण भी शामिल है। मृतक सुखदेव फोबिया की पत्नी रीमा फोबिया (26), खेमराज साव (14) और कोतरलिया निवासी रॉकी उर्फ हरिकृष्ण पटेल गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu
यह खबर भी जरूर पढ़े
प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने अपने ही घर में कर दिया ऐसा कांड, सीधे पहुंच गई जेल, जानिए पूरा मामला