नवापारा ब्रेकिंगः रेत भरे वाहन ने बाइक सवार को कुचला, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां रेत से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि व्यक्ति का सिर ट्रैक्टर के पहिए से बुरी तरह से कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना मगरलोड थाना अंतर्गत बड़ी करेली चौकी क्षेत्र के ग्राम भेण्डरी का है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नवापारा-मगरलोड मार्ग पर ग्राम भेण्डरी स्थित प्रेम किराना स्टोर के पास यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर अत्यधिक तेज रफ्तार में था और चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था। टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर जा गिरा और ट्रैक्टर के पहिए से उसका सिर कुचल गया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और तत्काल पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से खून से लथपथ घायल को नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन रास्त में ही उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के शव को मर्च्युरी में रखवा दिया गया है। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मगरलोड का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान मगरलोड निवासी गीतराम साहू के रूप में हुई है, जो नवापारा से मगरलोड अपने घर जा रहा था। वहीं, हादसे में शामिल ट्रैक्टर हसदा-खिसौरा क्षेत्र का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही करेली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: अनियंत्रित कार तालाब में समाई, डॉक्टर की दर्दनाक मौत











