इंस्टा पर छोटी सी गलती बना मौत का कारण: युवती ने इंस्टा में पोस्ट डाली फिर हुआ ये….

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि एक युवक की जान चली गई। मामला जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के बाधरकोना की है। जहां एक युवक को तीन युवकों ने ऐसा पीटा की उसकी मौत हो गई, पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पहले विवाद किया फिर लोहे के राड से पिटाई कर दी
जशपुर थाना प्रभारी के अनुसार घटना 16 सितंबर की है। जब निखिल गुप्ता अपनी एक मुंहबोली बहन और उसकी सहेली के साथ घर में मैगी पार्टी मना रहा था। इस दौरान लड़की ने पार्टी मना रहे पल का फोटो इंस्टाग्राम में शेयर किया, बस सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में गर्ल फ्रेंड के द्वारा दूसरे युवक की तस्वीर पोस्ट करने से नाराज आरोपी विकास भगत ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर निखिल गुप्ता 24 वर्ष को शहर के बाधरकोना बस्ती में बुलाकर पहले विवाद किया फिर, तीनों ने मिलकर लोहे के राड से पीट पीट कर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार शहर के रायगढ़ रोड निवासी निखिल गुप्ता और बाधरकोना निवासी आरोपी विकास भगत, दो आपस में दोस्त थे। 16 सितंबर को आरोपी विकास भगत ने मृतक को फोन करके बाधरकोना बुलाया। इसी दौरान मृतक और आरोपी में एक दिन पूर्व, मृतक द्वारा इंस्टाग्राम में उसकी गर्ल फ्रेंड द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर को लेकर विवाद हुआ।
उपचार के दौरान युवक की मौत
विवाद के दौरान आरोपी ने अपने दो साथी सह आरोपी अर्जुन और मलय को बुला लिया। आरोप है कि तीनों दोस्तों ने मिल कर, निखिल की बेरहमी से पिटाई। विकास भगत ने, निखिल पर लोहे के सरिये से आक्रमण किया, जिससे उसके सिर और पेट में गंभीर चोटें आई। घायल, निखिल को उसके परिजनो ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान निखिल की मृत्यु हो गई।
परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई
घटना के बाद मृतक के परिजन ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या के मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मुख्य आरोपी विकास भगत और उसके दो साथी अर्जुन और मलय पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर है। पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
जन्मदिन के दिन युवक ने लगाई फांसी: जांच में ये बात आई सामने, जानिए पूरा मामला