नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, एक युवक की मौत हो गई, दूसरे की हालत गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा एक युवक घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे राजिम रायपुर रोड पर नवापारा के मैडम चौक के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नवापारा के शीतला पारा निवासी हेमंत सोनी पिता बसंत सोनी (28 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक नवापारा नगर पालिका के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी का भांजा था। इस दुर्घटना में बाइक के पीछे बैठा पुरुषोत्तम कंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
नगर में शोक की लहर
घटना की सूचना मिलने पर नवापारा पुलिस मौके पर पहुँची। नवापारा थाना के एएसआई गुलाब सिन्हा ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है और एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया हैं। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जाँच में जुट गई है।
दिवाली त्योहार के ठीक पहले जवान युवक की मौत से नवापारा में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। नवापारा में कुछ महीनों से इस तरह लगातार हो रही घटनाओं ने लोगों में चिंता बढ़ा दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: रेत से भरे हाईवे ने नगर पालिका की सफाई कर्मचारी को कुचला, स्कूटी हुआ चकनाचूर