किराए के मकान में घुसकर बीएससी नर्सिंग की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– किराए के मकान में घुसकर 19 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान आदर्श नगर निवासी अंकित खाखा (30 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज, स्कैच और मुखबिर का सहारा लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। मामला जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है। छात्रा अपने किराए के मकान के बाहर खड़ी थी। उसी समययुवक आया और छात्रा से पानी मांगा। जैसे ही छात्रा पानी लेने अंदर गई, आरोपी भी उसके पीछे कमरे में घुस गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद छात्रा ने अपनी सहेली को पूरी बात बताई और फिर कुनकुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सीसीटीवी फुटेज और स्कैच ने सुलझाई गुत्थी

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। शुरुआती जांच में आरोपी की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने उसका स्कैच तैयार कराया। एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने कुनकुरी के सभी 15 वार्डों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसी दौरान स्कैच से मिलता-जुलता एक संदेही नजर आया। मुखबिर से सूचना मिली कि आदर्श नगर इलाके में एक व्यक्ति स्कैच से मेल खाता है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

पानी मांगने के बहाने घर में घुसकर छात्रा से दुष्कर्म, चिल्लाने पर हाथ से दबाया मुंह, जान से मारने की दी धमकी

Related Articles

Back to top button