सौ साल के उत्सव में एकता का स्वाद : सभी धर्मों के लोगों की रही सहभागिता, सेवाधारियों ने निभाई अहम भूमिका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर के राधाकृष्ण मंदिर के शताब्दी महोत्सव वर्ष के रूप में 24 नवंबर से 30 नवंबर तक भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 3 नवम्बर से नगर भोज का आयोजन किया जा रहा है जिसक आज बुधवार को दसवां दिन रहा। नगर भोज में हर जाति, हर धर्म और समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया था। आज आमंत्रित समाजों के अलावा भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की।

मंदिर सर्वराकार मोहनलाल अग्रवाल, ट्रस्टी गोपाल, गिरधारी, अभिषेक, नयन, प्रतीक, रवि, प्रणय अग्रवाल, गौरी, पूजा, निधि, वर्षा, भारती, कुसुम, बिना और सविता अग्रवाल भोजन प्रसादी वितरण में सक्रिय रूप से जुटे रहे। महिला एवं पुरुष सेवाधारियों ने लगातार भोजन स्टालों पर सेवा दी, वहीं अन्य सेवाधारी स्टालों तक भोजन सामग्री पहुंचाने में लगे रहे। अत्यधिक भीड़ के कारण भोजन व्यवस्था लाइनबद्ध तरीके से कराई गई। अग्रवाल, माहेश्वरी, जैन, सिंध, साहू, कंसारी, ब्राह्मण, गुप्ता सहित विभिन्न समाजों के सदस्य मुस्तैदी से भोजन वितरण में जुटे रहे। हर व्यक्ति को भोजन सामग्री सहजता से उपलब्ध हो रही थी।
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच का भी आयोजन

सम्मान समारोह में संचालक राजू काबरा एवं सरोज कंसारी ने सबसे पहले मंदिर के पुजारी रविशंकर गौतम और उनके पुत्र पवन गौतम का स्वागत किया। राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट ने उन्हें तिलक, पगड़ी, दुपट्टा और भेंट देकर सम्मानित किया। बता दे कि गौतम परिवार की कई पीढ़ियाँ इस मंदिर की सेवा में समर्पित रही हैं। रविशंकर के फूफाजी, मामाजी, दादाजी और पिता देवकीनंदन गौतम महाराज ने आजीवन पूजा-अर्चना की थी।
इसके साथ ही रावतपुरा हॉस्पिटल रायपुर तथा मेघा पॉलिक्लिनिक के डॉक्टर टी. एन. रमेश एवं उनके स्टाफ को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने श्रद्धालुओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाएँ प्रदान कीं। इसके अलावा सतनामी समाज, साहनी समाज, गाड़ा समाज सहित सभी सेवाधारियों का सम्मान किया गया। जिन्होंने अपने व्यवसाय और घर-परिवार के कार्य छोड़, नगर भोज सेवा को अपना कर्तव्य समझकर निभाया। स्वादिष्ट भोजन तैयार करने वाले हलवाई परशु देवांगन (महासमुंद) और उनकी टीम को भी सम्मानित किया गया।

राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट ने समस्त श्रद्धालुओं, सेवाधारियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। शताब्दी महोत्सव वर्ष के रूप में 24 नवंबर से 30 नवंबर तक भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत भव्य विष्णु महायज्ञ, भव्य शोभायात्रा, नानी बाई का मायरा, पं विजयशंकर मेहता जी का प्रवचन, लीला स्पिरिचुअल बैंड का भजन सहित प्रतिदिन सुबह से रात तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











