जाति, निवास के लिए निःशुल्क शिविर में कुल 246 आवेदन हुए प्राप्त, पालकों ने की सराहना, 16 सितंबर को इन जगहों पर होगा आयोजन
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा तहसील अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में स्थायी जाति, मूल निवास और आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत नवापारा नगर के स्वामी आत्मानंद हरिहर स्कूल में भी आज 14 सितंबर को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली।
16 सितंबर को परसदा सोंठ में शिविर
नवापारा तहसीलदार सृजन सोनकर ने छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि जिन विद्यार्थियों का स्थाई जाति प्रमाण पत्र नहीं बना है उन बच्चों के सुविधा के लिए जिला कलेक्टर डा. गौरव सिंह के निर्देशानुसार निःशुल्क शिविर का आयोजन विद्यालय में ही किया गया। ताकि बिना किसी दिक्कत बच्चों का स्थायी जाति प्रमाण पत्र आसानी से बन सके। आज शनिवार 14 सितम्बर को यह निशुल्क शिविर प्रातः 10 बजे से आरम्भ हुआ। नवापारा तहसील के सभी हाई स्कूलों एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 16 सितंबर को परसदा, सोंठ , छछानपैरी और अभनपुर खोरपा में आयोजित किया जाएगा। शा. उच्च मा. शाला परसदा सोंठ अंतर्गत सोंठ, जौंदी, कोलियारी, पारागांव के छात्र छात्राओं का आय, जाति, निवास बनाया जाएगा।
246 आवेदन हुए प्राप्त
नवापारा पटवारी नरेंद्र साहू अपने टीम के साथ मौके पर जूटे रहे। इस अवसर पर पालको एवं बच्चों की अच्छी भीड़ उपस्थित थी। शाम 5.30 बजे तक टीम ने उपस्थित सभी पालकों और छात्र छात्राओ से आवेदन लिया। साथ ही विद्यालयीन स्टॉफ विनोद साहनी भी सहयोग हेतु उपस्थित रहे। नरेंद्र साहू ने बताया कि कुल 246 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें 48 आय, 32 निवास और 166 जाति के आवेदन आए है। शीघ्र ही इन्हे प्रमाण पत्र वितरित कर दिया जाएगा।
पालकों ने जताया आभार
शिविर में पहुंचे दिलीप साहू, नीरज विश्वकर्मा, धीरज साहू, हेमंत साहू, संजय साहू, वैभव जैन सहित पालकों ने इस शिविर आयोजन की सराहना की। इस आयोजन के लिए उन्होंने टीम और शासन को धन्यवाद कहते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि बच्चों को प्रमाण पत्र के लिए भटकना न पड़े। बता दे कि मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं को स्थायी जाति, मूल निवास और आय प्रमाण पत्र बनाकर देने के लिए शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। स्कूलों में शिविर लगाकर तत्काल छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्र बनाकर दिए जा रहे है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े
17 सितंबर की छुट्टी निरस्त : अब 16 सितंबर को सामान्य अवकाश घोषित, 17 सितंबर को रहेगा ऐच्छिक अवकाश