ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचला, महिला की दर्दनाक मौत, शरीर के उड़े चिथड़े, पति घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में बाइक के पीछे बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। दंपती छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार तनौद निवासी भगवती साहू (45 वर्ष) अपने पति कृष्णकुमार साहू के साथ मुड़पार गांव में आयोजित छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। दुरपा गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कृष्णकुमार साहू सड़क किनारे गिर गए, जबकि भगवती साहू ट्रक के पहियों में फंसकर काफी दूर तक घसीटती चली गईं। पहियों के नीचे आने से महिला के शरीर के निचले हिस्से में गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम











