तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को कुचला, पत्नी की दर्दनाक मौत, पति घायल, आरोपी चालक गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को कुचल दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की आगे की जांच कर रही है। घटना जांजगीर-चांपा जिले के नैला पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, चांपा थाना इलाके के उच्चभट्टी के रहने वाले सम्मेलाल सुबह करीब 11 बजे अपनी पत्नी अमृता बाई (55 साल) के साथ एक्टिवा स्कूटी से बलौदा में अपनी बेटी के घर जा रहे थे। नैला पहुंचने पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनके स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सम्मेलाल सड़क के एक तरफ गिर गए, जबकि ट्रक अमृता बाई के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनके शरीर बुरी तरह से कुचला गया। उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही नैला पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल आगे की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t










