जमीनी विवाद पर खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच मारपीट में दो की मौत, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस बल मौके पर पहुंची हुई है। घटना जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकरगांव (बैगापारा) का है।
सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद
जानकारी के अनुसार पाकरगांव में सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। यह जमीन गांव के गिरोधर यादव के घर के पीछे स्थित है, जिसका पट्टा उन्होंने अपने नाम करवा लिया था। इस पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताते हुए न्यायालय में मामला दर्ज कराया था। गुरुवार रात करीब 9.30 बजे दूसरे पक्ष के करीब दर्जनभर लोग हथियारों से लैस होकर गिरोधर यादव के घर पहुंचे और दरवाजे-खिड़कियां तोड़ने का प्रयास करने लगे।
दोनों पक्षों से एक-एक की मौत
उस समय गिरोधर घर के अंदर था। स्थिति गंभीर देख उसने अपने बड़े भाई चकरो यादव को फोन किया। जैसे ही चकरो मौके पर पहुंचे हमलावरों ने उन पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान गांव में पास में यादव समाज का कीर्तन कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में शामिल कुछ लोगों को घटना की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे। हमलावर भागने लगे, लेकिन उनमें से एक युवक नान्ही नागवंशी ग्रामीणों के हाथ लग गया। गुस्साई भीड़ ने उसे पकड़कर पीटा और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।
गांव में तनाव का माहौल
घटना की सूचना पर पत्थलगांव थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
इस दोहरी हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह विवाद कई वर्षों से चल रहा था, जो गुरुवार को खूनी रूप ले लिया। फिलहाल पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











