2025 की विदाई, 2026 का जोरदार स्वागतर, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, शहर-अंचल जश्न में डूबा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नए वर्ष 2026 के आगमन के साथ ही नवापारा-राजिम शहर सहित समूचा अंचल जश्न और भक्ति भाव में सराबोर नजर आया। कहीं मंदिरों में श्रद्धा की गंगा बहती दिखी, तो कहीं पिकनिक और मनोरंजन का माहौल छाया हुआ है। नववर्ष की सुबह से ही शहर और आसपास के क्षेत्रों में उत्साह का वातावरण बना हुआ है।
प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री राजीव लोचन, श्री कुलेश्वर महादेव, मां घटारानी एवं मां जतमई के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। श्री राजीव लोचन मंदिर में दिनभर भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। नववर्ष में इस बार अन्य वर्षों की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या कहीं अधिक दिखाई दे रही है। बुधवार और गुरुवार दोनों दिन लगातार वाहनों की आवाजाही से शहर की सड़कें गुलजार है।

भीड़ का आलम यह है कि कुलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को लंबी कतारों में लगना पड़ रहा। इस दौरान महिलाओं और युवतियों की संख्या भी उल्लेखनीय है। वहीं मां घटारानी और जतमई दर्शन के लिए चारपहिया वाहनों की आवाजाही पूरे दिन राजिम शहर से हो रही है। लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ देवी-देवताओं के दर्शन के साथ-साथ पिकनिक और मनोरंजन का आनंद ले रहे है। नववर्ष के स्वागत में शहरवासियों ने अपने-अपने घरों के सामने रंगोलियां सजाईं है, वहीं मुख्य मार्गों पर जगह-जगह ‘हैप्पी न्यू ईयर’ लिखकर खुशियों का इजहार किया जा रहा।
शाम से जश्न का माहौल

31 दिसंबर की रात जैसे ही घड़ी की सुइयां 12 पर पहुंचीं, लोगों ने एक-दूसरे को अंग्रेजी नववर्ष की बधाइयां देना शुरू कर दी। नवापारा-राजिम शहर में युवाओं ने आतिशबाजी कर, नाचते-गाते नए साल का जोरदार स्वागत किया। कई स्थानों पर डीजे की धुन पर लोग देर रात तक झूमते रहे। पिकनिक स्पॉट्स पर भी जश्न में डूबे लोगों की भारी भीड़ नजर आई। सोशल मीडिया पर भी नए साल की धूम रही। 31 दिसंबर की देर शाम से ही लोग फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अपने मित्रों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेज रहे है।
नए वर्ष के पहले दिन लोमष ऋषि आश्रम क्षेत्र भी श्रद्धालुओं और पर्यटकों से गुलजार हुआ। एक ओर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ थी, तो दूसरी ओर मदिरा प्रेमियों की भीड़ शराब दुकानों में देर रात से लेकर बनी हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











