शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, फेसबुक के जरिए हुई दोस्ती, परिचित के घर ले जाकर बनाए शारीरिक संबंध

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शादी का झांसा देकर लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने फेसबुक के जरिए युवती से दोस्ती की और उसे प्रेम जाल में फंसाया। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने कोतरा रोड थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में युवती ने बताया कि करीब चार साल पहले उसकी मुलाकात फेसबुक के जरिए आतिश चौहान से हुई थी। बातचीत आगे बढ़ी तो आरोपी ने शादी का वादा कर उसका विश्वास जीत लिया। अप्रैल 2023 में वह उसे अपने कोकड़ीतराई स्थित अपने एक परिचित के घर ले गया, जहां उसने पहली बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में कई जगहों पर उसका बार-बार शोषण किया।
पीड़िता ने कई बार शादी की बात उठाई, लेकिन आरोपी टालता रहा। आखिरकार 11 सितंबर 2025 को आरोपी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। लगातार धोखे और प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 351(2), 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि आरोपी घर पर छिपा है। पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग : सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, फिर नौकरी दिलाने के बहाने दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार