नवापारा ब्रेकिंग : युवक ने फांसी लगाकर दी जान, घर का इकलौता चिराग बुझा, दो माह पहले पिता की हो गई थी मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां आज रविवार को 22 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय युवक घर पर अकेला था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, नवापारा के वार्ड क्रमांक 2 निवासी टीकम निषाद (22 वर्ष) 9 नवंबर 2025 रविवार को सुबह अपने घर पर फंदे से झूल गया। वह नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा में प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि टीकम के पिता की मौत दो माह पहले बीमारी के कारण हो गई थी। जिसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान और गुमसुम रहने लगा था। घर में वह अपनी मां के साथ अकेला रहता था, वहीं उसकी चारों बहनों की शादी हो चुकी है।
घर के अंदर लटका मिला शव

रविवार सुबह टीकम अपनी मां को एक पारिवारिक कार्यक्रम में दूसरे गांव बस तक छोड़ने गया था। मां को बस में बैठाने के बाद वह घर लौटा और कुछ देर बाद सुबह लगभग 11-12 बजे फांसी लगा ली। जब आसपास के लोगों ने दरवाजा बंद देखा, तो संदेह होने पर अंदर झांका, जहां टीकम का शव फंदे से लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया।
टीकम की मौत से पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। इकलौते बेटे की मौत से परिजन बेसुध हैं और घर में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों का बयान दर्ज कर आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











