अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, दबने से युवक की मौत, चालक फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सुबह सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। बताया गया कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार जामकानी निवासी शिवा सिदार बजे ट्रैक्टर क्रमांक सीटी 14 एमएम 4752 में बैठक रेत लोड कराने के लिए मांडनदी की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर को चालक गुलशन साय चला रहा था। वे सोलापारा चौक के पास पहुंचे कि अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर का इंजन पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने से पहले ही इंजन में बैठा चालक कूदकर भाग निकला। शिवा सिदार ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दब गया। उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर के इंजन को उठाकर मृत शिवा सिदार के शव को निकाला गया। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

ब्रेकिंग: दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल, राजिम-फिंगेश्वर मार्ग में बाइक और मोपेड़ की जोरदार टक्कर

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन