करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, ठेकेदार के खिलाफ राजिम थाने में FIR दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र के चौबेबाँधा मेला मैदान में विद्युत सुधार कार्य के दौरान करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने डेढ़ महीने बाद विद्युत ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना राजिम थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार 12 फरवरी से 26 फरवरी तक राजिम कुंभ कल्प मेला का आयोजन किया गया था। मेला प्रारंभ होने के पूर्व सभी व्यवस्थाओं की तैयारी की जा रही थी। वहीं विद्युत व्यवस्था कार्य रायपुर के रहने वाले शिव कुमार साहू द्वारा ठेका पर किया जा रहा था। बताया गया कि दो दिनों तक काम करने के बाद 10 फरवरी को ठेकेदार शिव कुमार साहू द्वारा केंद्री निवासी पुनीत बांदे पिता दाउलाल बान्दे (27 वर्ष) व उसके अन्य साथियों को केबल चेंज करने का काम दिया गया था।
इस दौरान पुनीत बांधे बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के 11केव्ही लाइन पर विद्युत पोल पर सीढ़ी लगाकर चढ़ गया और करंट की चपेट में आ गया। जोर से गिरने की आवाज आने पर उसके साथी कर्मचारी उस जगह पर पहुंचे। पुनीत को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
ठेकेदार द्वारा विद्युत कार्य के दौरान मृतक को अपने अधिनस्थ में रखकर बिना सुरक्षा व्यवस्था हेलमेट, बॉडीबेल्ट, दस्ताना बिना बिजली बंद कराये ट्रांसफार्मर विद्वयुत पोल सीढ़ी में चढाकर लापरवाही पूर्वक काम कराने के कारण इस मामले में राजिम पुलिस ने ठेकेदार शिव कुमार साहू के खिलाफ धारा 106(1) के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM
यह खबर भी जरुर पढ़े
11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, काम करते समय अचानक आ गई बिजली