आकाशीय बिजली गिरते ही जेब में रखा मोबाइल हुआ ब्लॉस्ट, चपेट में आने से युवक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली से मोबाइल ब्लॉस्ट हो गया। जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन सदमे में है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरा मामला धमतरी जिले के भटगांव का है।
जानकारी के अनुसार भटगांव निवासी रोहित सिन्हा शुक्रवार शाम को काम से लौटने के बाद अपने घर के पीछे बाड़ी में लगाए जा रहे टाइल्स का काम देखने गया था। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आसमानी बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उसका मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया और युवक जमीन पर गिर पड़ा। बिजली गिरने की तेज आवाज़ सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे।
युवक को जमीन पर पड़ा देख पड़ोसियों बुलाया और आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, पाँच गंभीर रूप से घायल, पिकनिक मनाने पहुंचे थे युवक