गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, नारियल निकालते समय पानी में डूबने से युवक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गणेश विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विसर्जन के दौरान तालाब में फेंके गए नारियल को निकालते समय यह हादसा हुआ। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को नगरी के भुरसीडोंगरी गांव के ग्रामीण भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन करने तालाब पहुंचे थे। विसर्जन के दौरान तालाब में नारियल फेंके गए थे। इन्हें निकालने की कोशिश में 40 वर्षीय महेश यादव गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में गणेशोत्सव की खुशियां मातम में बदल गई हैं और इस घटना से पूरे गांव में गम का माहौल है। यह घटना ग्रामीण इलाकों में गणेश उत्सव के दौरान सावधानी और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
दर्दनाक हादसा: तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, पुलिसकर्मियों के बेटे थे तीनों