गरियाबंद ब्रेकिंग: डैम में डूबने से युवक की मौत, तीन दिनों बाद मिला शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के डैम में युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की तलाश पिछले 3 दिनों से की जा रही थी। आज उसका शव पानी में तैरते देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के सिकासर डैम में 32 वर्षीय युवक घासीराम कुमार 22 तारीख शुक्रवार को मछली मारने के लिए डैम पहुंचा था। साथ में उसका एक और साथी भी मौजूद था। उसने बताया कि वे दोनों 500 से 600 मीटर की दूरी पर मछली मारने के लिए बांध के किनारे पर बैठे थे इस बीच मृतक युवक दो बार पानी में डूबा और तीसरी बार डूबने पर बाहर नहीं निकला।
तब उसने गांव में जाकर लोगों को बताया कि घासीराम पानी में डूब गया है जिससे गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद गांव के लोग बांध पर पहुंचे और घासीराम की खोजबीन की गई लेकिन घासीराम नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। पुलिस प्रशासन द्वारा रेस्क्यू टीम बुलाकर खोजबीन किया गया जिसके बाद भी युवक नहीं मिला।

आज सुबह तीसरे दिन मछली पालन खेत के पास घासीराम का शव पानी के ऊपर दिखाई पड़ने पर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मैनपुर भेजा गया। जहां पोस्टमार्टम कर शव को परिजन को सौंप दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
2 दिन से लापता युवक का शव मिला, शरीर पर चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका











