रक्षित निरीक्षक गरियाबंद उमेश राय का स्थानांतरण होने पर गरियाबंद पुलिस द्वारा ससम्मान विदाई
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले की उपस्थिति में गरियाबंद जिले के रक्षित निरीक्षक उमेश राय को जिला शक्ति स्थानांतरण होने पर गरियाबंद पुलिस की तरफ से साल, श्रीफल भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ससम्मान विदाई दी गई।
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा (HQ), पुलिस अधीक्षक (लाइन) गोपाल वैश्य, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण भारती, मुख्य लिपिक रंजीत सिंह, स्टेनो शिवेन्द्र राजपूत एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।